Sourav Ganguly rules out coronavirus threat to IPL, South Africa ODI series. There is no threat to the Indian Premier League due to the novel coronavirus outbreak, said BCCI President Sourav Ganguly. He also asserted that the South Africa series is on as per schedule and there is no threat. The three-match series is beginning with the first ODI on March 12 at Dharamsala. Nothing in India. Not even discussed it Coronovirus Ganguly said here.
आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन बृजेश पटेल ने कोरोना वायरस के प्रकोप की वजह से आगामी इंडियन प्रीमियर लीग IPL के लिए किसी भी खतरे से इनकार किया है...लेकिन अधिकारियों ने कहा कि स्थिति पर नजर रख रहे हैं....आईपीएल 29 मार्च को वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबले के साथ शुरू होगा...जबकि फाइनल 24 मई को होगा....ये पूछे जाने पर कि क्या कोरोनो वायरस की वजह से आईपीएल के लिए कोई खतरा है, पटेल ने कहा-अभी तक कोई खतरा नहीं है और हम स्थिति पर नजर रख रहे हैं...
#SouravGanguly #Coronavirus #IPL2020